Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFatal Accident in Lehadhari Bolero Crashes into Truck One Sadhu Dead Three Injured

कोहरे में खड़े ट्रक से भिड़ी बोलेरो, साधु की मौत

Kausambi News - कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव में शुक्रवार सुबह कोहरे के कारण तेज रफ्तार बोलेरो ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक साधु राजेन्द्र प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 17 Jan 2025 05:46 PM
share Share
Follow Us on
कोहरे में खड़े ट्रक से भिड़ी बोलेरो, साधु की मौत

कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी गांव के समीप शुक्रवार सुबह कोहरे के चलते तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो सवार एक साधु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सैनी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी 60 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद पुत्र अशर्फीलाल साधु थे। वह भिक्षाटन करके परिवार का खर्च चलाते थे। शुक्रवार की सुबह पड़ोस में रहने वाले अन्य साधु 50 वर्षीय रामभवन उर्फ लहरी पुत्र इंद्रपाल, 60 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र अमृतलाल व 60 वर्षीय ठाकुर पुत्र चंदन गिरि के साथ बोलेरो से प्रतापगढ़ के घुइसरनाथ धाम व मनगढ़ धाम दर्शन करने जा रहे थे। बोलेरो ठाकुर चला रहे थे। लेहदरी गांव के समीप कोहरे में तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक से जाकर भिड़ गई। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर पहुंचे। लोगों ने कड़ी मशक्कत कर किसी तरह बोलेरो में फंसे साधुओं को बाहर निकाला। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद की मौत हो गई। बाकी घायलों को सिराथू सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हाल में मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से मृत साधु के परिजनों की रो-रोकर हालत खराब है। पंचनामे की औपचारिकता पूरी कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें