Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFarmers Struggle with Wheat Crop Irrigation Due to Water Shortages in Kishanpur

सिंचाई के ऐन वक्त पर माइनरों से गायब हुआ पानी

Kausambi News - किशनपुर में गेहूं की फसल की सिंचाई के लिए पानी की कमी हो गई है, जिससे किसानों में हायतौबा मच गई है। तेज धूप के चलते फसलों को पानी की जरूरत है, लेकिन माइनरों में पानी नहीं है। म्योहर गांव के किसान छेदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 11 Feb 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
सिंचाई के ऐन वक्त पर माइनरों से गायब हुआ पानी

मंझनपुर, संवाददाता। जिले में किशनपुर पम्प कैनाल के सहारे गेहूं की खेती किसानों को महंगी साबित हो रही है। तल्ख धूप होने के बाद खेतों में फसलों की सिंचाई की जरूरत हुई तो माइनरों से पानी गायब हो गया। पानी के अभाव में सूख रही फसलों को देख किसानों में हायतौबा मच गई है।

रबी की प्रमुख फसल गेहूं में इन दिनों बालियां आ गई हैं या आने को है। सप्ताहभर से हो रही तल्ख धूप के चलते इन फसलों को पानी की सख्त जरूरत है। निजी नलकूपों वाले क्षेत्र में किसान दिनरात फसलों की सिंचाई में जुटे हुए हैं। नहरी क्षेत्र के किसानों के समक्ष यह समस्या है कि माइनरों में पानी ही नहीं है तो सिंचाई कैसे करें। मुरझा रही गेहूं की फसलों को देखकर किसान मायूस हो रहे हैं। बानगी के तौर किशनपुर पम्प कैनाल के म्योहर, बंधुरी रसूलीपुर, घोषिया माइनर को लिया जा सकता है। इन माइनरों में फसलों की सिंचाई के लिए बूंदभर पानी नहीं है। म्योहर गांव के किसान छेदी सिंह ने बताया कि म्योहर माइनर में पानी न होने के कारण लगभग पांच सौ बीघा गेहूं की फसलों पर सिंचाई का संकट है। किसानों की इस समस्या को लेकर विभागीय जिम्मेदार तनिक भी संजीदा नहीं दिख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें