20 फार्मर रजिस्ट्री का निरीक्षण, 800 किसानों की केवाईसी
Kausambi News - कृषि और राजस्व विभाग द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने के लिए गांवों में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। हाल ही में सिराथू तहसील में 20 कैंप का निरीक्षण किया गया, जहां 800 से अधिक केवाईसी की...
कृषि व राजस्व विभाग द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने के लिए गांव-गांव कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को आयोजित कैंप का एसडीएम, तहसीलदार सहित तहसील के अन्य अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। तहसील अधिकारियों ने सिराथू तहसील क्षेत्र में 20 फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का जायजा लिया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को किसानों से समन्वय कर अधिक से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाने के निर्देश दिए। इस दिन जिन 20 फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का निरीक्षण किया गया, वहां पर 800 से अधिक केवाईसी कराई गई। तहसीलदार सिराथू अनंतराम अग्रवाल ने मोइनुद्दीनपुर बेला, सेलरहा पश्चिम, मलाल पिंजरी, रामपुर धमावा, बड़नपुर कादीपुर सहित कई गांव में फॉर्मर रजिस्ट्री कैंप का स्थलीय निरीक्षण किया। कैम्प में उपस्थित किसानों से अपील करते हुए उन्होने कहा कि आप लोग अपनी फार्मर रजिस्ट्री आईडी जरूर बनवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ पायें। उन्होंने बताया कि कृषि एवं राजस्व विभाग के कर्मचारियों द्वारा राजस्व गांवों में कैंप लगाकर किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री आईडी बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री से किसानों को फसली ऋण एवं फसल बीमा क्षतिपूर्ति तथा आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता होगी। इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बार-बार भौतिक सत्यापन से छुटकारा मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसानों के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य है। अधिकारियों ने सभी किसानों से नजदीकी जन सेवा केंद्र व राजस्व गांव में आयोजित होने वाले कैंप में उपस्थित होकर अपनी फार्मर रजिस्ट्री कराने का आवाहन किया है। भ्रमण के दौरान तहसीलदार अनंत राम अग्रवाल, खंड विकास अधिकारी संजय गुप्ता, प्रदीप सिंह, जीतलाल, लेखपाल रवि विश्वकर्मा, अचल सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।