कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र में धड़ल्ले से जलाई जा रही पराली
कौशाम्बी ब्लॉक में किसान बेखौफ होकर खेतों में पराली जला रहे हैं। प्रशासन की जागरूकता का असर नहीं दिख रहा है, जिससे आने वाले दिनों में दोआबा की हवा में प्रदूषण बढ़ने का खतरा है। धान की कटाई के बावजूद...
कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र में इन दिनों किसान बेखौफ होकर खेतों में पड़ी पराली को आग के हवाले कर दे रहे हैं। क्षेत्र के किसानों पर न प्रशासन की जागरूकता का कोई असर दिख रहा है और प्रशासन के जुर्माने व प्रदूषण के खतरे का खौफ। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में दोआबा की आबोहवा में जहर घुलना तय है। डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा धान की कटाई शुरू होने के पहले से जिलेभर के कृषकों को खेतों में पराली न जलाने के लिये जागरूक कराया जा रहा है। कृषक गोष्ठियों, जागरूकता वैन के माध्यम से पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बावत प्रचार-प्रसार भी कराया जरा है। बावजूद इसके जिले के कुछ कृषकों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। इसकी बानगी शुक्रवार शाम कौशाम्बी ब्लॉक के बेरौंचा ग्राम सभा के मजरा तारा का पुरवा, अतरसुइया व यज्ञ स्थल में देखने को मिली। धान की कटाई में हार्वेस्टर मशीन बिना एसएमएस के चलाई जा रही है और खेतों में पड़े पराली बअवशेष को किसान बैखौफ जला रहे हैं। यदि इस ओर सख्त कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में दोआबा की हवाओं को प्रदूषित होने में देर नहीं लगेगी।
पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई हर हाल में की जाएगी। इससे कोई भी बचने नहीं पाएगा। वहीं खेतों में पराली जलाने का नुकसान अंतत किसानों को ही पैदावार में उठाना पड़ेगा।
संतराम, जिला कृषि अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।