Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFarmers Face Crop Loss Due to Canal Silt Cleaning Mishap in Kishanpur

अमीना माइनर की पटरी कटने से सौ बीघा फसल डूबी

Kausambi News - किशनपुर पंप कैनाल के माइनरों की सिल्ट सफाई में लापरवाही के कारण अमीना माइनर की पटरी कट गई, जिससे लगभग सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसान ठंड में पानी रोकने के लिए जुटे। एक्सईएन सिंचाई ने स्थिति का मुआयना...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 29 Dec 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

किशनपुर पंप कैनाल के माइनरों की सिल्ट सफाई के नाम पर हुई गड़बड़ी की पोल पानी छोड़ते ही खुलने लगी है। रविवार को सरसवा ब्लॉक क्षेत्र में अमीना माइनर की पटरी कटने से किसानों की लगभग सौ बीघा फसल डूब गई। फसलों को जलमग्न होता देख किसान कड़ाके की ठंड में फावड़ा लेकर पहुंचे और पटरी से पानी के बहाव को किसी तरह रोका। सरसवा ब्लॉक क्षेत्र में अमीना माइनर की लंबाई करीब छह किलोमीटर है। माइनर बड़हरी गांव के पास किलनहाई नदी में जाकर मिली है। सिल्ट सफाई का कोरम पूरा करने के बाद विभाग द्वारा दो दिन पहले माइनर में पानी छोड़ा गया। सिल्ट सफाई में बरती गई लापरवाही के कारण खपटिहा गांव के पास इसकी पटरी कट गई। इससे आसपास के सौ बीघा खेत में बोई गई फसलें जलमग्न हो गई। गांव के श्याम लाल, कंचन, अमृत लाल, जिया लाल, रोशन समेत बीस किसानों के खेतों में पानी भर गया। खेतों में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल डूब जाने से उनके खराब होने का खतरा बढ़ गया है। किसानों द्वारा जानकारी देने के बाद पहुंचे जेई ने मौका मुआयना किया। हालांकि तब तक किसानों ने खुद ही पटरी के कटान को रोक दिया था। मामले में एक्सईएन सिंचाई जगदीश लाल ने बताया कि जानकारी मिलते ही जेई को मौके पर भेजते हुए पटरी को ठीक कराने का निर्देश दिया गया है। ज्यादा नुकसान न हो इसके लिए अमीना माइनर का पानी भी रोक दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें