Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीFarmer Threatened with Extortion Posing as IPS Officer in Kaushambi

आईपीएस गौरव भाटिया के नाम पर मांगी रंगदारी

कौशाम्बी के मेड़रहा गांव के किसान सत्येंद्र कुमार शुक्ला को आईपीएस गौरव भाटिया के नाम पर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपी ने जेल भेजने की धमकी दी। किसान ने एसपी से शिकायत की, जिन्होंने साइबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 8 Nov 2024 04:37 PM
share Share

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के मेड़रहा गांव निवासी एक किसान से शातिर ने आईपीएस गौरव भाटिया के नाम पर रंगदारी मांगी। रुपया नहीं देने पर उसे जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी ने साइबर क्राइम थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मेड़रहा निवासी सत्येंद्र कुमार शुक्ला किसान हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह उनके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को आईपीएस अफसर गौरव भाटिया बताया और कहा कि दिल्ली के साइबर क्राइम थाने में वीडियो कॉल पर अश्लीलता करने की शिकायत आई है। इसका निस्तारण करने के लिए आरोपी ने एक दूसरा मोबाइल नंबर बताया। कहा कि बताए गए नंबर पर जितने रुपयों की डिमांड की जाए, उतना भेज दें। अन्यथा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। यह सब सुन पीड़ित के होश उड़ गए। उसने मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह किसी शातिर की हरकत है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी को आरोपी का मोबाइल नंबर दे दिया गया है। जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें