फार्मर रजिस्ट्री न कराने वाले किसानों की रुक सकती सम्मान निधि
Kausambi News - किसानों की फार्मर रजिस्ट्री में देरी के कारण किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त पर ब्रेक लग सकता है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि महज 49383 किसानों ने रजिस्ट्री कराई है, जबकि 130493 किसान अभी भी...
शासन के महत्वपूर्ण कार्यों में शामिल फार्मर रजिस्ट्री कराने में शिथिलता बरतने वाले किसानों की किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त पर ब्रेक लग सकता है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि सारे तंत्र लगाने के बाद अब तक महज 49383 किसानों ने ही फार्मर रजिस्ट्री कराया है। बचे हुए किसानों से अपील की है कि हर हाल में जल्द से जल्द फार्मर रजिस्ट्री कराना सुनिश्चित करें। शासन द्वारा फार्मर रजिस्ट्री पंजीकरण से संबंधित दिए गए निर्देश के क्रम में डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जनपद स्तरीय अधिकरियों को लगाया है। इनके अलावा सीएससी केंद्र संचालकों, पंचायत सहायकों, कृषि विभाग के प्राविधिक सहायकों, एटीएम, बीटीएम एवं राजस्व लेखपाल के कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए विकास खण्डवार नोडल नामित करते हुए निर्देशित किया गया है। इसके बाद भी किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री में रुचि नहीं ली जा रही है। उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के 179876 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए 31 दिसंबर 2024 तक का समय शासन ने दिया था। अब 15 जिनवरी 2025 तक का समय शासन द्वारा बढ़ा दिया गया है। अभी तक जनपद में मात्र 49383 किसानों द्वारा फार्मर रजिस्ट्री कराई गयी है। जिले के 130493 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री होना अभी बाकी है। इन किसानों की किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त ब्रेक हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।