Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFarmer Mysteriously Dies While Working in Field in Govindpur Tevara Village

संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, कोहराम

Kausambi News - पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 50 वर्षीय विश्राम अपने खेत में खरपतवार निकाल रहे थे जब उनकी मौत हुई। स्वजनों का कहना है कि किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 22 Feb 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की मौत, कोहराम

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा गांव में शनिवार की शाम खेत में काम कर रहे किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौत का कारण स्वजन भी नहीं बता पा रहे हैं। गोविंदपुर तेवारा गांव निवासी 50 वर्षीय विश्राम पुत्र बासदेव खेती किसानी करके दो बेटी और दो बेटों सहित दंपति का भरण पोषण करते हैं। स्वजनों के मुताबिक इन दिनों उन्होंने अपने खेतों में मूली की फसल बो रखी है। शुक्रवार को उन्होंने फसल की सिंचाई किया था। शनिवार को करीब पांच बजे वह खेतों में मेड़ों के खरपतवार ( घास ) निकाल रहे थे। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई। करीब छह बजे गांव के कुछ लोगों ने उन्हें खेत में पड़ा हुआ देखा तो जानकारी स्वजनों को दी। जानकारी के बाद बदहवास हालत में पहुंचे स्वजनों ने उन्हें उठाया और घर लाए। लेकिन उनकी सांसे थम चुकी थी। घटना को लेकर स्वजनों में कोहराम मच गया। घटना में कुछ लोगों का कहना है कि किसी जहरीले जंतु ने काट लिया। तो कई अन्य बीमारी से मौत का अनुमान लगा रहे हैं। फिलहाल अभी तक स्वजनों ने मौत का कारण स्पष्ट करने के अलावा पुलिस को सूचना नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें