Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFarmer Duped of 5 2 Lakh for Police Job Recruitment Three Arrested

पुलिस भर्ती के नाम पर किसान से 5.20 लाख की ठगी

Kausambi News - कौशाम्बी में एक किसान ने अपने बेटे को पुलिस में भर्ती कराने के लिए तीन शातिरों को पांच लाख 20 हजार रुपये दिए। आरोपियों ने नौकरी का वादा किया लेकिन बाद में पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और जान से मारने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 4 May 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस भर्ती के नाम पर किसान से 5.20 लाख की ठगी

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के लक्ष्मनापुर गांव निवासी किसान से बेटे को पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर शातिरों ने पांच लाख 20 हजार रुपये ले लिए। बाद में नौकरी दिलाई नहीं। रुपया मांगने पर जानलेवा धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मनापुर निवासी बच्चूलाल पुत्र सैकू ने बताया कि उसका बेटा अरविंद पढ़ाई के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करता है। दो बार वह परीक्षा दे चुका है। पीड़ित की मानें तो तीन मार्च 2024 को उसकी मुलाकात सरायअकिल थाना क्षेत्र के फैजुल्लापुर निवासी अमन भारतीय , करारी के बैशकांटी निवासी संदीप कुमार व कौशाम्बी के संड़वा निवासी सुरेश से हुई।

आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उनकी पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से अच्छी जान-पहचान है। इसलिए, बेटे को पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती करा देंगे। आरोपियों ने झांसा देकर पीड़ित से पांच लाख 20 हजार रुपया ले लिए। पहले तो वह आज-कल करके मामले को टालते रहे। इसके बाद रुपया मांगने पर जान से मार डालने की धमकी देने लगे। इससे परेशान पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। कौशाम्बी एसओ उर्मिला सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें