Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsFaridpur Farmer Threatened by Local Thugs Over Land Dispute
भाइयों ने खेत में कब्जे का विरोध करने पर दी धमकी
Kausambi News - संदीपन घाट थाने के फरीदपुर चकताजपुर गांव के किसान कल्लू पर गांव के दबंग भाइयों ने उसके खेत में जबरन जुताई की। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। कल्लू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 10 May 2025 12:27 AM

संदीपन घाट थाने के फरीदपुर चकताजपुर गांव निवासी कल्लू पुत्र पित्तन सरोज किसानी करता है। कल्लू ने बताया कि वह अपने सह खातेदार के साथ पैतृक जमीन पर कृषि कार्य करता है। गुरुवार दोपहर गांव के दबंग चार भाई ट्रैक्टर लेकर उसके खेत पर पहुंचे और जबरन खेत की जुताई करने लगे। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे युवक के विरोध करने पर दबंग भाइयों ने गाली गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से उसे भगा दिया। पीड़ित युवक ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।