घर में घुसे चोर को परिजनों ने दबोचा, मौका पाकर फरार
Kausambi News - पिपरी कोतवाली के फतेहपुर सहावपुर गांव में गुरुवार रात एक घर में घुसे चोर को परिजनों ने दबोच लिया। हालांकि बाद में वह हाथापाई कर मौके से फरार हो...
कसेंदा। हिन्दुस्तान संवाद
पिपरी कोतवाली के फतेहपुर सहावपुर गांव में गुरुवार रात एक घर में घुसे चोर को परिजनों ने दबोच लिया। हालांकि बाद में वह हाथापाई कर मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उसकी काफी तलाश की। पर, वह फरार हो गया। भुक्तभोगी ने थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
फतेहपुर सहावपुर गांव के प्रेमचंद्र केसरवानी ने बताया कि गुरुवार की रात परिवार के साथ सो रहा था। इसी दौरान आधी रात को एक युवक चोरी की नीयत से छत के रास्ते उसके घर में घुस आया। चोर के आंगन में पहुंचते ही उसकी आंख खुल गई। उसने उसे दबोच लिया। चोर उससे हाथापाई कर मौके से फरार हो गया। शोर सुनकर जुटे पड़ोसियों ने उसकी काफी तलाश की। सुराग न लगने पर प्रेमचंद्र ने थाने जाकर तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसी तरह चरवा कोतवाली के मलाक भारत गांव निवासी बच्चीलाल पुत्र बैजनाथ ने बताया कि गुरुवार की रात वह परिवार के साथ सो रहा था। इसी दौरान एक चोर दीवार फांदकर उसके घर में घुस गया। चोर के कमरे में पहुंचते ही उसकी बहू की आंख खुल गई। बहू के शोर मचाने पर चोर वहां से फरार हो गया। बच्ची लाल ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।