नकली सामान बेचने वाले के खिलाफ एफआईआर
Kausambi News - सिराथू में टाटा कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा था। कंपनी के अधिकारियों ने दुकान पर छापा मारकर नकली रैपर और सामान का खुलासा किया। इसके बाद कंपनी ने केस दर्ज कराया। जांच के लिए देवेंद्र प्रताप सिंह को...

सिराथू में टाटा कंपनी का नकली सामान बेचा जा रहा था। कंपनी के अफसरों ने दुकान में छापा मारकर इसका खुलासा किया है। नकली रैपर व सामान मिलने पर कंपनी के अधिकारी ने केस दर्ज करा दिया है। टाटा कंपनी की चाय व अन्य ब्रांड सिराथू बाजार में नकली रेपर लगाकर बिक रहा था। बिक्री के लिए टाटा कंपनी का नकली रैपर इस्तेमाल किया जाता था। इसकी लगातार शिकायत मिल रही थी। कंपनी ने इसको गंभीरता से लिया। कंपनी ने पूरे मामले की जांच बैठा दी। मुंबई के नरीमन आफिस से देवेंद्र प्रताप सिंह को जांच के लिए भेजा गया। देवेंद्र प्रताप सिंह ने अपने सहयोगी की मदद से जांच की।
जांच के दौरान लकी ट्रेडर्स सिराथू में छापा मारा। दुकान से टाटा कंपनी के नाम पर नकली सामान मिला। देवेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने लकी ट्रेडर्स के मालिक जय प्रकाश केसरवानी के खिलाफ नकली सामान बेचने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।