Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीFake Cement Case Filed Against Dealer in Bharwari for GST Evasion and Fraud

नकली सीमेंट बेचने वाले डीलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भरवारी के एक सीमेंट डीलर के खिलाफ नकली सीमेंट बेचने का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि वह बिड़ला कंपनी की सीमेंट के नाम पर नकली सीमेंट बेचकर लोगों को धोखा दे रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 8 Nov 2024 10:21 PM
share Share

भरवारी के एक सीमेंट डीलर के खिलाफ नकली सीमेंट बेचने का केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि नकली सीमेंट बेचकर वह लोगों को कम रेट पर सीमेंट बेचता था। जानकारी होने पर बिड़ला कारपोरेशन लिमिटेड सेल्स के जिला प्रमोटर ने सैनी कोतवाली में जीएसटी चोरी के अलावा धोखाधड़ी की एफआईआर कराई। अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बिड़ला कारपोरेशन लिमिटेड सेल्स के जिला प्रमोटर सौरभ केसरवानी हैं। वह सभी डीलरों को बिड़ला कंपनी की सीमेंट सप्लाई करते हैं। इसके लिए कंपनी की ओर से वही अधिकृत हैं। बुधवार को भरवारी के मेसर्स बाबा ट्रेडर्स नई बाजार के यहां से परफेट प्लस सीमेंट की बोरियां पकड़ी गई थीं। सौरभ केसरवानी का आरोप है कि इस सीमेंट बिड़ला कंपनी की बताकर बेचा जा रहा था। बिड़ला कंपनी की सीमेंट की प्रति बोरी की कीमत 369 रुपया है, जबकि मेसर्स बाबा ट्रेडर्स नई बाजार अपनी दूसरी फर्म बनाकर नकली सीमेंट बनाकर उसको 317 रुपया में बेच रहा था। वह लगभग 51 रुपया कम पर प्रति बोरी सीमेंट बेच रहा था। बिड़ला कंपनी के सभी डीलरों से पूछताछ के बाद इसकी जानकारी हुई है। सौरभ का आरोप है कि राजस्व का नुकसान करने के साथ ही भरवारी की जाली फर्म लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रही थी। सैनी कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे आरोपी फर्म के जिम्मेदारों के होश उड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें