पारा 44 डिग्री के पार, भीषण गर्मी से लोग बेहाल
Kausambi News - चार दिनों से पड़ रही गर्मी में शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री तक पहुँच गया। इससे लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। खेतों में काम करने वाले मजदूरों और सहालग वाले घरों के लोगों को अधिक परेशानी हुई। धूप...

चार दिनों से पड़ रही बेतहाशा गर्मी में शुक्रवार को और अधिक इजाफा हो गया। पारा 42 डिग्री पर ठिठके पारे में दो डिग्री से अधिक की बढ़ोत्तरी हो गई। भीषण गर्मी के कारण लोगों को कूलर, पंखे में भी राहत नहीं मिल रही थी। सबसे अधिक परेशानी खेत, खलिहान व सहालग वाले घरों में काम करने वालों की रही। चिलचिलाती धूप में काम करने वाले लोगों के साथ-साथ घरों से बाहर निकलने वाले व सफर करने वालों का बदन झुलसता रहा। दोआबा पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी व लू की जद में चल रहा है। 42 डिग्री पारे के दौरान लोग दोपहर में घरों में कैद रहने को मजबूर रहते थे। शुक्रवार की सुबह नौ बजे सूर्य की किरणें बदन को झुलसाने लगी थी। दोपहर होते-होते पारा एक डिग्री बढ़कर 44 के पार पहुंच गया। इस दौरान तो कोई भी घरों से बाहर नहीं निकलना चाह रहा था। धूलभरी लू चलने व चिलिचलाती धूप होने पर जिन लोगों को घरों से बाहर जाना पड़ा वह सिर को गमछे से पूरी तरह से ढककर निकले। इस दौरान सबसे अधिक परेशानी खेतों में काम करने वाले मजदूरों, किसानों व सहालग वाले घरों में कारखाना करने वाले लोगों की रही। गर्म हवाओं व धूप में लोग जहां गेहूं की मड़ाई, ढुलाई करते देखे गए वहीं सहालग वाले घरों में लगे कारीगर मिष्ठान व पकवान बनाने को मजबूर दिखे।
दस-दस मिनट में सूखने लगता था गला
शुक्रवार को तापमान में बढ़ोत्तरी होने के कारण घरों के भीतर रहने वालों की तो गनीमत रही पर जिन्हें बाहर निकलना पड़ा उनका गला दस-दस मिनट में सूख रहा था। ऐसे में उन्हें बार-बार पानी पीना पड़ रहा था। इतना ही नहीं राह चलने वाले लोगों से जब धूप की गर्मी बर्दाश्त नहीं होती थी वह सड़क किनारे स्थित पेड़ों की छांव में कुछ देर रुकते नजर आये। यही हाल बसों व अन्य वाहनों से सफर करने वाले लोगों का रहा। जब भी किसी चौराहे व बाजार में वाहन रुकता तो यात्री सबसे पहले पानी की बोतल ही खरीदते नजर आये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।