लोक अदालत के दौरान स्वयं सहायता समूहों ने लगाई प्रदर्शनी
Kausambi News - मंझनपुर में शनिवार को लोक अदालत के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में साबुन, फिनायल, हैंड वाश, केला चिप्स, ज्वैलरी सहित कई...
मंझनपुर, संवाददाता। जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को लोक अदालत के आयोजन के उपलक्ष्य में ग्राम्य विकास विभाग अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई।
प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों ने प्रमुख रूप से सॉफ्ट टॉय साबुन, फिनायल, हैंड वाश लिक्विड, केला चिप्स, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, कोट, सदरी, शर्ट, धूपबत्ती एवं मोटे अनाज (ज्वार बाजरा मक्का) के लड्डू और नमकपारे, बेसन सेव, मीठी सेव शामिल रहे। समूहों के विभिन्न उत्पादों की लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। न्यायालय के अधिकारियों द्वारा इन उत्पादों की भूरि-भूरि प्रशंशा की गई और आगे भी ऐसे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।