Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीExciting Wrestling Championship Held in Kaushambi Equal Prize Distribution for Champions

बराबरी पर छूटी चैम्पियन कुश्ती, ईनाम का आधा-आधा हुआ बंटवारा

कौशाम्बी के कनैली गांव में आयोजित साप्ताहिक मेले के दौरान दो दिवसीय दंगल में कुश्ती हुई। चैम्पियन कुश्ती में फैजल गनी और बग्गा पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ, जिससे दोनों को आधा-आधा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 19 Nov 2024 10:23 PM
share Share

कौशाम्बी ब्लॉक के कनैली गांव में चल रहे साप्ताहिक मेले के दौरान आयोजित दो दिवसीय दंगल की चैम्पियन कुश्ती दूसरे दिन मंगलवार को हुई। चैम्पियन कुश्ती फैजल गनी अतर्रा बांदा व बग्गा पहलवान पंजाब के बीच हुई। जिसमें दोनो पहलवानों के बीच बराबरी हुई। इस पर आयोजक मंडल द्वारा दोनो प्रधानों को चैम्पियन का इनाम आधा-आधा वितरित किया। इसके अलावा अन्य पहलवानों की कुश्तियों का दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। मंगलवार को दंगल में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सिराथू शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतेन्द्र सोनकर एवं पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल ने किया। दूसरे दिन दंगल में पहली कुश्ती की शुरुआत रोहित पहलवान राजस्थान एवं राजेश पहलवान हरियाणा के बीच हुई। इसमें रोहित ने जीत हासिल की। इसके बाद सोनी पहलवान हरियाणा एवं मनोज पहलवान गाजीपुर के बीच हुई कुश्ती में सोनी ने जीत हासिल की। बाबा नागेंद्र दास अयोध्या एवं संदीप पहलवान मुजफ्फर नगर के बीच हुई कुश्ती में बाबा नागेंद्र दास अयोध्या ने जीत हासिल किया। अंत में चैम्पियन कुश्ती के खिताब के लिए फैजल गनी अतर्रा बांदा व रोहित पहलवान राजस्थान की जोड़ी मैदान में आई। दोनो पहलवानों के बीच देर तक रोमांचित कुश्ती हुई। समय समाप्त होने तक कोई भी पहलवान एक दूसरे को चित नहीं कर सका। इस बार आयोजक मंडल के अजय सिंह पटेल द्वारा दोनो पहलवानों को बराबरी पर छुड़वाते हुए चैम्पियन ईनाम की रकम 51000 हजार रुपया आधा-आधा बांट दिया। इसके अलावा अन्य कुश्तियों का भी आयोजन शाम तक चलता रहा। दंगल के दौरान मंच पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर, पूर्व सांसद मिर्जापुर बाल कुमार पटेल, पूर्व विधायक सिराथू शीतला प्रसाद पटेल, डॉ. आशीष श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कौशांबी शशि भूषण द्विवेदी, ग्राम प्रधान महिला विकाश चंद्र द्विवेदी, भोला सिंह पटेल, सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी, थाना प्रभारी सराय अकिल सुनील कुमार सिंह, अमित द्विवेदी चेयरमैन मऊ, अरविंद द्वेवदी ब्लॉक प्रमुख मऊ, शशिकांत त्रिपाठी प्रधान संघ अध्यक्ष कौशांबी, डॉ. फौजदार गौतम उर्फ फौजी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें