Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsExcitement for Admission at Atal Residential School in Prayagraj

अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन में मंझनपुर अव्वल

Kausambi News - अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में प्रवेश के लिए मंझनपुर ब्लॉक के छात्रों में उत्साह बढ़ा है। इस विद्यालय में कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए 2944 छात्रों ने आवेदन किया है, जिसमें से 628 मंझनपुर ब्लॉक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 18 Feb 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
अटल आवासीय विद्यालय में आवेदन में मंझनपुर अव्वल

अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में प्रवेश के लिए मंझनपुर ब्लॉक के छात्रों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। मंडल मंझनपुर ब्लॉक से सबसे अधिक आवेदन हुए हैं। छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यास भी कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों व कोविड-19 की महामारी के दौरान निराश्रित हुए बच्चों और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अटल आवासीय विद्यालयों में छात्रों का प्रवेश होना है। इस विद्यालय में कक्षा छह व नौ में प्रवेश मिलेगा। अटल आवासीय विद्यालय में चयनित छात्रों को सरकार की ओर से सभी प्रकार की सुविधएं मिलेंगी। यह कॉलेज प्रयागराज में स्थित है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले बालक व बालिकाओं की कुल संख्या 2944 है। इनमें मंझनपुर ब्लॉक के सर्वाधिक 628 छात्रों ने आवेदन किया है। 9 मार्च को मंडल के सभी जिलों में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। जिले के अधिक से अधिक बालक/बालिकाओं का विद्यालय में चयन हो सके। इसकी जागरूकता के लिए सामान्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही छात्रों को मॉडल प्रश्नपत्र के आधार पर अनिवार्य रूप से ओएमआर शीट पर अभ्यास कराया जा रहा है। बीईओ मंझनपुर प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को मंझनपुर ब्लॉक के सभी विद्यालयों में अभ्यास कार्य कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें