रैन बसेरा आने वाले की आईडी लेकर हर हाल में दें रहने की इजाजत
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में ईओ राम सिंह ने रैन बसेरा और अलाव स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरा में हर यात्री की आईडी ली जाए। उन्होंने बताया कि भरवारी में एक रैन...
नगर पालिका परिषद भरवारी में बनाए गए रैन बसेरा व जल रहे अलाव स्थल का ईओ भरवारी रामसिंह ने सोमवार की रात औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ईओ ने कर्मचारियों को हिदायत दी कि रैन बसेरा में आने वाले हर एक यात्री की आईडी लेकर ही उसे रहने की इजाजत दी जाय। साथ ही महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बनाए गए कमरों में ही रात्रि निवास करने दिया जाय। इस दौरान ईओ ने भरवारी के लगभग 14 स्थानों पर जल रहे अलाव का भी निरीक्षण किया। ईओ राम सिंह ने बताया कि भरवारी नगर क्षेत्र में फिलहाल एक यात्री निवासी रैन बसेरा बनाया गया है, जो कि पुलिस चौकी पुरानी बाजार के बगल में स्थापित है। ठंड के मद्देनज़र नगर क्षेत्र के लगभग 14 चिह्नित स्थानों पर अलाव जल रहा है। लोगों की मांग के अनुसार अलाव के स्थानों को बढ़ाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।