Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsEmployment Opportunities for Unemployed Youth in Nursing Abroad

बेरोजगारों को विदेश में काम करने का मौका

Kausambi News - जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को अब विदेश में नर्सिंग व केयर गिवर पदों पर काम करने का मौका मिलेगा। इजराइल, जापान और जर्मनी में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान किया जाएगा। इच्छुक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 20 Jan 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
बेरोजगारों को विदेश में काम करने का मौका

जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को देश में ही नहीं अब विदेश जाने का भी मौका मिलेगा। नर्सिंग व केयर गिवर पद पर काम करने के लिए प्रशिक्षितों का चयन किया जायेगा। जानकारी देते हु़ए जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र में शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवाओं के लिए इजराइल, जापान व जर्मनी में नर्सिंग एवं केयर गिवर आदि के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार इजराइल, जापान एवं जर्मनी सरकार अनुबंध किये हुए है। इसके अन्तर्गत एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है। एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा इस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को इजराइल, जापान एवं जर्मनी भेजे जाने की कार्रवाई की जानी है। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर विस्तृत विवरण देखते हुए अपना पंजीयन कर आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें