Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElectricity Team Attacked During Investigation in Sewadha Village

जांच करने गए बिजली कर्मियों पर हमला

Kausambi News - सेवढ़ा गांव में विद्युत टीम पर युवक ने अभद्रता की और डंडे से हमला किया। अवर अभियंता और लाइनमैन को चोटें आईं। पुलिस ने मामले में आरोपित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की। विद्युत टीम को दहशत के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 18 Jan 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on

पिपरी थाने के सेवढ़ा गांव में जांच करने गई विद्युत टीम से शुक्रवार की शाम युवक ने अभद्रता की। विरोध करने पर डंडा व चापड़ से प्राणघातक हमला कर दिया। अवर अभियंता व उनके साथ रहे लाइनमैनों को चोट आई है। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। तिल्हापुर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता जैनुद्दीन अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह लाइनमैन चरन सिंह, सुरेश कुमार, अजय ठाकुर व ज्ञान सिंह के साथ चेकिंग करने सेवढ़ा गए थे। आठ हजार 697 रुपया बकाया होने पर गांव की सूरजकली का कनेक्शन काटा जा रहा था। इसी बात को लेकर उसका बेटा आशीष भारतीय पुत्र शिवकरन गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर घर से डंडा व चापड़ निकाल लाया और हमला कर दिया। हमले में जेई और लाइनमैनों को मामूली तौर पर चोट आई हैं। हमले के दौरान इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद दहशतजदा विद्युत टीम वापस लौट आई। सीओ चायल सत्येंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जेई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उसकी तलाश कराई जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर चालान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें