Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीElectricity Inspection Team Threatened in Sarai Akil Police Investigation Launched

विद्युत चेकिंग करने गए एसडीओ से की अभद्रता

सरायअकिल के गल्ला मंडी मोहल्ले में बिजली की जांच करने गई टीम के साथ अभद्रता हुई। टीम ने बकाएदारों की बत्ती काटने के दौरान विरोध करने पर एसडीओ को जान से मारने की धमकी दी गई। पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 24 Oct 2024 04:04 PM
share Share

सरायअकिल के गल्ला मंडी मोहल्ले में बिजली की जांच करने गई टीम से बुधवार को अभद्रता की गई। विरोध करने पर एसडीओ को गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी गई। एसडीओ की तहरीर पर सगे भाइयों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल विद्युत उपकेंद्र के उप खंड अधिकारी विनय कुमार सिंह बुधवार को टीम के साथ चेकिंग करने कस्बे के गल्ला मंडी मोहल्ला गए थे। टीम बकाएदारों की बत्ती गुल करने के साथ ही साथ बिजली चोरों को भी पकड़ रही थी। आरोप है कि बकाया जमा करने की बात को लेकर मोहल्ले के शैलेश केसरवानी, उनके भाई शैलेंद्र केसरवानी, परिवार के विजय केसरवानी व दो अन्य लोग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर एसडीओ को जान से मार डालने की धमकी दी। दबंगों का उत्पात देख टीम को कार्रवाई पूरी किए बिना लौटना पड़ा। एसडीओ के मुताबिक कुछ लोग बीच-बचाव नहीं करते तो आरोपी पिटाई करने पर आमादा थे। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें