विद्युत चेकिंग करने गए एसडीओ से की अभद्रता
सरायअकिल के गल्ला मंडी मोहल्ले में बिजली की जांच करने गई टीम के साथ अभद्रता हुई। टीम ने बकाएदारों की बत्ती काटने के दौरान विरोध करने पर एसडीओ को जान से मारने की धमकी दी गई। पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा...
सरायअकिल के गल्ला मंडी मोहल्ले में बिजली की जांच करने गई टीम से बुधवार को अभद्रता की गई। विरोध करने पर एसडीओ को गाली-गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी गई। एसडीओ की तहरीर पर सगे भाइयों सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सरायअकिल विद्युत उपकेंद्र के उप खंड अधिकारी विनय कुमार सिंह बुधवार को टीम के साथ चेकिंग करने कस्बे के गल्ला मंडी मोहल्ला गए थे। टीम बकाएदारों की बत्ती गुल करने के साथ ही साथ बिजली चोरों को भी पकड़ रही थी। आरोप है कि बकाया जमा करने की बात को लेकर मोहल्ले के शैलेश केसरवानी, उनके भाई शैलेंद्र केसरवानी, परिवार के विजय केसरवानी व दो अन्य लोग गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर एसडीओ को जान से मार डालने की धमकी दी। दबंगों का उत्पात देख टीम को कार्रवाई पूरी किए बिना लौटना पड़ा। एसडीओ के मुताबिक कुछ लोग बीच-बचाव नहीं करते तो आरोपी पिटाई करने पर आमादा थे। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।