Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीElectricity Department Raids in Bharwari 65 Connections Cut FIRs Filed

भरवारी में बिजली विभाग की छापेमारी, काटे गए 65 कनेक्शन

नगर पालिका परिषद भरवारी में बिजली विभाग ने बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान 65 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। छापेमारी में अधिशाषी अभियंता चायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 25 Sep 2024 07:41 PM
share Share

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी में बुधवार की दोपहर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान विभाग ने बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटते हुए ओवरलोड व बाइपास कनेक्शन की जांच भी की। इस दौरान भरवारी बाजार के उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 17 सरजू दास, वार्ड नम्बर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर व वार्ड नम्बर आठ लियाकत अली नगर में बुधवार की दोपहर को बिजल विभाग की टीम ने छापेमारी की। अधिशाषी अभियंता चायल रामहरी के नेतृत्व में दो उपखंड अधिकारी, तीन जेई व विजलेंस टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान भरवारी विद्युत उपकेंद्र में तैनात जेई एनएल यादव ने बताया कि बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार को भरवारी में छापेमारी की है। इस दौरान तीस हजार से ऊपर के लगभग 65 बकायादारों का कनेक्शन काट दिया गया है। इसके अलावा मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने वाले पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। ओवरलोड की जांच व बाईपास केबिलों की जांच के साथ-साथ बिजली के बिलों की जांच की गई। बिजली चेकिंग के दौरान उपखंड अधिकारी चायल अशोक कुमार, उप खंड अधिकारी भरवारी कृष्ण लाल, भरवारी पावर हाउस जेई एन एल यादव, सैंता उपकेंद्र के अजीत सिंह, विजलेंस जेई राजेन्द्र, विजलेंस टीम व अर्का पावर हाउस के जेई मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें