Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsElectricity Department Conducts Raid in Bharwari Two Arrested for Theft

नगर पालिका भरवारी में बिजली विभाग ने की छापेमारी

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दो लोगों को विद्युत चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। टीम ने एक लाख रुपये से अधिक की वसूली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 12 May 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
नगर पालिका भरवारी में बिजली विभाग ने की छापेमारी

भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका परिषद भरवारी में सोमवार को विद्युत विभाग की डिविजनल टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई की जानकारी होते ही कुछ दुकानदार दुकानों का शटर गिराकर भाग निकले। छापेमारी के दौरान दो लोगों को खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बकाएदारों से एक लाख से अधिक की वसूली की गई है। दो लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया है। सोमवार को बिजली विभाग की टीम ने नगर पालिका परिषद भरवारी में छापेमारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ने दो लोगों को विद्युत चोरी करते पाया। मामले में दोनो आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई।

इसके अलावा टीम ने एक लाख से अधिक दो बकाएदारों के कनेक्शन काट दिया। इसके अलावा टीम ने दस उपभोक्ताओं के घरेलू कनेक्शन को कामर्शियल में बदला और दर्जनभर उपभोक्ताओं को कनेक्शन को ग्रामीण से हटाकर टाउन में जोड़ने का काम किया। छापेमारी भरवारी के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित रेलवे क्रॉसिंग से लेकर पुरानी बाजार मस्जिद तक की गई। छापेमारी के दौरान एसडीओ भरवारी केएल यादव, जेई एनएल यादव, उमेश चंद्र जेई मंहगांव, जेई मूरतगंज अजीत जायसवाल सहित भरवारी विद्युत सब स्टेशन के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। ----------- अवैध रूप से विद्युत उपयोग कर रहे दो लोगों पर विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराते हुए दो लोगों का कनेक्शन कटा गया है। 10 घरेलू बिजली कनेक्शन को कमर्शियल करते हुए 12 ग्रामीण कनेक्शन टाउन की सप्लाई में जोड़ा गया। छापेमारी के दौरान ही बकाएदारों से एक लाख रुपये बिजली बिल की वसूली की गई है। -एनएल यादव, जेई भरवारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें