बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
Kausambi News - सरायअकिल कोतवाली इलाके के अमवां गांव के समीप शुक्रवार दोपहर सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में...
नेवादा। हिन्दुस्तान संवाद
सरायअकिल कोतवाली इलाके के अमवां गांव के समीप शुक्रवार दोपहर सड़क किनारे खड़े बुजुर्ग की बाइक की टक्कर से मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अमवां गांव निवासी बैजनाथ (60) पुत्र राम कृपाल खेती करते थे। शुक्रवार दोपहर वह उस्मानपुर गांव अपनी बहन के घर निमंत्रण में जा रहे थे। घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा होकर वह वाहन का इंतजार कर रहा थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बुजुर्ग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।