ओवरटेक करने पर अनियंत्रित होकर पलटा ई-रिक्शा
Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र के समरो गांव के निकट शुक्रवार को एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बाप-बेटे और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती...
करारी थाना क्षेत्र समरो गांव के निकट शुक्रवार अपरान्ह ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ई-रिक्शा पर सवार बाप-बेटे व मां गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। कोखराज थानाक्षेत्र के ककोढ़ा निवासी जयकरन (38) पुत्र शुकुरू कुछ दिन पहले पैर में चोट लगने के कारण घायल था। उसका इलाज करारी के निजी चिकित्सालय में चल रहा था। शुक्रवार को वह अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ तो खुद का ई-रिक्शा लेकर बटबंधुरी स्थित ससुराल जा रहा था। उसके साथ पत्नी कमला (35) व बेटा गोपी (13) भी था। करारी-प्रयागराज रोड पर वह जैसे ही समरो निकट पहुंचा, एक डंफर के बगल से निकलने पर ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गया। हादसे में तीनों को गंभीर चोटें आई। सूचना पर पहुंची करारी पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया है। चिकित्सकों की माने तो जयकरन की हालत नाजुक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।