टेवां के राजेश पहलवान हुए भरवारी कुश्ती चैम्पियन
नगर पालिका परिषद भरवारी में दो दिवसीय दशहरे मेले के दूसरे दिन दंगल का आयोजन किया गया। टेंवा के राजेश पहलवान ने कुश्ती चैम्पियन का खिताब जीता। कुल 11 कुश्तियां हुईं, जिसमें राजेश और कौशाम्बी के अनुराग...
नगर पालिका परिषद भरवारी पुरानी बाज़ार के दो दिवसीय दशहरे मेले में दूसरे दिन मेहता रोड मंडी समिति स्थित रावण मैदान में दंगल का आयोजन रामलीला कमेटी द्वारा किया गया। इसमें विभिन्न कुश्तियां हुई। टेंवा के राजेश पहलवान ने कुश्ती चैम्पियन का खिताब अपने नाम कर लिया। दंगल में जनपद के अलावा अन्य जनपदों से आए पहलवानों ने जोर आजमाइश की। इस दौरान कुल 11 कुश्तियां हुई। चैम्पियन कुश्ती टेंवा के राजेश पहलवान और कौशाम्बी के अनुराग पहलवान के बीच हुई। टेवां के राजेश पहलवान विजयी रहे। आयोजकों द्वारा विजयी पहलवान को 11 हजार का नकद पुरस्कार व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। दंगल के आयोजक मंडल में रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीतू केसरवानी, महामंत्री उपांशु केसरवानी, दंगल प्रभारी मोहित सोनी, रोहित केसरवानी, अनुराग केसरवानी, शिव केसरवानी, अमित वर्मा, बृजेश कुमार उर्फ गुड्डू मिश्र, मेला आयोजक सुभाषचंद्र गुप्ता, सभासद शंकर लाल केसरवानी का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।