कोर्ट के आदेश पर छेड़खानी का केस दर्ज
Kausambi News - कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 13 अक्टूबर को मंझनपुर में दशहरा मेले के दौरान दो युवकों ने उसकी कास्मेटिक दुकान से सामान चुराने की कोशिश की। जब उसने पैसे मांगे, तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का...
कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह मेले में कास्मेटिक की दुकान लगाया करती है। पीड़िता की मानें तो 13 अक्तूबर को मंझनपुर में दशहरा मेला था। इसमें भी दुकान लगाए थी। रात को कस्बे के ही दो युवक दुकान पर आए और मेकअप का सामान लेकर जाने लगे। पैसा मांगने पर दोनों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अश्लील हरकत की। बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के सदस्यों से भी अभद्रता की। मेले में आए लोगों ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार गामा व रुपेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।