Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDussehra Fair Incident Woman Assaulted by Youths Over Makeup Products in Manjhanpur

कोर्ट के आदेश पर छेड़खानी का केस दर्ज

Kausambi News - कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 13 अक्टूबर को मंझनपुर में दशहरा मेले के दौरान दो युवकों ने उसकी कास्मेटिक दुकान से सामान चुराने की कोशिश की। जब उसने पैसे मांगे, तो उन्होंने जातिसूचक शब्दों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 27 Dec 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि वह मेले में कास्मेटिक की दुकान लगाया करती है। पीड़िता की मानें तो 13 अक्तूबर को मंझनपुर में दशहरा मेला था। इसमें भी दुकान लगाए थी। रात को कस्बे के ही दो युवक दुकान पर आए और मेकअप का सामान लेकर जाने लगे। पैसा मांगने पर दोनों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अश्लील हरकत की। बीच-बचाव करने पहुंचे परिवार के सदस्यों से भी अभद्रता की। मेले में आए लोगों ने किसी तरह जान बचाई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। कार्रवाई नहीं होने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने आरोपी पंकज कुमार गामा व रुपेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें