Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीDussehra Fair Celebrated in Selraha West Village with Ram Leela and Ravana Dahan

रावण वध होते ही लगे जय श्रीराम के जयकारे

मंझनपुर के सेलरहा पश्चिम गांव में दो दिवसीय दशहरे मेले का आयोजन किया गया। अंतिम दिन राम रावण वध का मंचन हुआ, जिससे मेला क्षेत्र जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। दर्शकों ने कलाकारों के मनोरंजन का आनंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 13 Nov 2024 07:17 PM
share Share

मंझनपुर, संवाददाता। सिराथू तहसील क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव में आयोजित दो दिवसीय दशहरे मेले में मंगलवार को रामलीला व दशहरा मेले का आयोजन किया गया। शाम ढलते ही अंतिम दिन राम रावण वध कार्यक्रम का मंचन किया गया। रावण वध होते ही मेला क्षेत्र जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा। इसके अलावा मनमोहक चौकी के माध्यम से कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया।

मंगलवार को सेलरहा पश्चिम गांव के दो दिवसीय मेले का अंतिम दिन रहा। मेले में आए दर्शकों ने कलात्मक चौकियों के कलाकारों की कला का खूब लुत्फ उठाया। मेले में दोपहर बाद से लोगों की भारी भीड़ जमा होने लगी थी। महिलाओं ने घरेलू सामग्री तो बच्चों ने खिलौने आदि की जमकर खरीदारी की। ग्राम प्रधान एवं मेला प्रबंधक लवलेश यादव ने बताया कि यह वर्षों पुरानी परंपरा है। जिसे हमारे पूर्वजों ने प्रारंभ किया था। ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों के सहयोग से मेला रामलीला का आयोजन करवाया जाता है। सुरक्षा के मद्देनजर शमसाबाद चौकी प्रभारी रवि शंकर हमराहियों के साथ मुस्तैद दिखे। मेले में सिराथू ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य, आफ़ताब आलम समेत तमाम लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें