ड्राइवर ने हड़पे पोल्ट्री फॉर्म मालिक के 25 लाख रुपये
Kausambi News - करारी कस्बे में एक पोल्ट्री फॉर्म के मालिक के ड्राइवर ने 25 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि ड्राइवर ने ग्राहकों से पैसे अपने खाते में लिए। शिकायत के बाद, पोल्ट्री फॉर्म मालिक ने ड्राइवर का मोबाइल चेक...
मंझनपुर, संवाददाता। करारी कस्बे में संचालित एक पोल्ट्री फॉर्म मालिक का ड्राइवर ने 25 लाख रुपया हड़प लिया। आरोप है कि आरोपी ड्राइवर ने यह रकम ग्राहकों से खुद के खाते में प्राप्त की है। ग्राहकों की शिकायत पर पोल्ट्री फॉर्म मालिक ने ड्राइवर का मोबाइल फोन चेक किया तो मामले की खुलासा हुआ। शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
करारी के हिसामपुर गांव निवासी शुएब अब्बास पुत्र मो. मेंहदी ने बताया कि वह कस्बे के नयागंज मोहल्ले में पोल्ट्री फॉर्म चलाता है। मुर्गी लाने और ले जाने के लिए अगियौना गांव के एक व्यक्ति को कई वर्षों से ड्राइवर के रूप में रखा था। आरोप है ड्राइवर ने ग्राहकों को मुर्गी डिलीवरी करने के बाद उधारी का पैसा अपने बैंक खाता में डलवाता था। इसके अलावा नकद आदि विभिन्न माध्यमों से रुपए लिए। उन्होंने ड्राइवर पर 25 लाख रुपए गबन करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी पोल्ट्री फॉर्म मालिक को तब हुई, जब हफ्तेभर पहले ग्राहकों की शिकायत पर उसने ड्राइवर का मोबाइल फोन चेक किया। इसमें मैसेज पड़े हुए थे। फोन-पे, गूगल-पे की हिस्ट्री भी दिख रही थी। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।