Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDr Rizvi College of Law Hosts Cultural Fresher Party Celebrating New Students

रिजवी कालेज आफ ला में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन

Kausambi News - डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ लॉ करारी में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिस फ्रेशर उज्ज्वला और मिस्टर फ्रेशर अश्मित को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 26 Nov 2024 11:07 PM
share Share
Follow Us on

डॉ. रिजवी कॉलेज ऑफ लॉ करारी में मंगलवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर धमाल मचाया। डांस व गीत, गजल के जरिए शमा बांधी। इस दौरान चुने गए मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फ्रेसर पार्टी की शुरूआत छात्रों ने भारतीय संविधान दिवस की भी शुभकामनाएं देकर की। रिज़वी एजुकेशनल ट्रस्ट के सचिव कर्रार हुसैन राशिद रिज़वी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नए छात्र छात्राओं को पुराने और सीनियर छात्र छात्राओं से परिचय और मित्रवत पढ़ाई करना चाहिए और महिला शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि समाज के सभी माता-पिता को चाहिए कि बेझिझक लड़कियों को शिक्षा दिलाएं, और इसी बीच नारी शशक्तिकरण की भी बात रखी गई। छात्र छात्राओं ने डांस, गीत, शायरी प्रस्तुत की। कॉलेज के छात्रावास अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव की देखरख में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उज्ज्वला को मिस फ्रेशर और अश्मित को मिस्टर फ्रेशर का खिताब दिया गया। कार्यक्रम में डायरेक्टर इश्तियाक अहमद, रजिस्ट्रार सरताज आलम, डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजेश सक्सेना, लॉ कॉलेज के प्राचार्य शमीम अहमद, रिजवी स्प्रिंग फील्ड स्कूल के प्रिंसिपल धर्मेंद्र पांडे, प्लेसमेंट ऑफिसर मंतशा हसीब आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें