दो साल से नहीं बन सका पंचायत भवन, डीपीआरओ खफा
Kausambi News - डीपीआरओ ने कड़ा ब्लाक के शहजादपुर और सिपाह गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई खामियां पाई गईं, जिसमें स्कूल के निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी शामिल थी। पूर्व सचिव की लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की गई।...
कड़ा ब्लाक के शहजादपुर एवं सिपाह गांव का डीपीआरओ ने रविवार को निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम खामियां मिली। इस पर उन्होंने सचिवों से नाराजगी जाहिर की। साथ ही चेतावनी दी है कि सारे कार्य समय से पूर्ण कराएं जाएं। कार्य में गुणवत्ता होनी चाहिए। डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह ने शहजादपुर स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल के कक्षों में टाइल्स व वायरिंग का कार्य हो रहा था। आरआरसी सेंटर का संचालन नही पाया गया। सेंटर की फर्श टूटने लगी है। पता चला कि दो साल से निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन अभी तक पूर्ण नहीं हुआ। इस पर डीपीारओ ने नाराजगी जताई। सचिव से सवाल जवाब किया गया। बताया गया कि पूर्व के सचिव ने फाइल ही नहीं दी है। इससे कार्य नहीं हो पा रहा है। पंचायत भवन का भी निर्माण कार्य दो साल से अटका हुआ था। डीपीआरओ ने पूर्व सचिव को तीन दिन की मोहलत देते हुए निर्देश दिया कि यदि फाइल नहीं मिली तो कार्रवाई कराई जाएगी। वर्तमान सचिव को जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देष दिया गया। सिपाह में निर्मित आरआरसी सेंटर का संचालन पाया गया। जमीन टूट हुई थी। वर्मी कम्पोस्ट यूनिट को मानकविहीन बनाया गया है। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को एक सप्ताह के अंदर सभी कार्य सही कराने का निर्देश दिया गया। डीपीआरओ के साथ जिला समन्वयक प्रांशु केसरवानी, सहायक विकास अधिकारी अवधेश तिवारी भी जांच में रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।