Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीDowry Death Case in Kaushambi In-Laws Allegedly Escape Action

पति को जेल भेजकर, अन्य आरोपियों को भूल गई पुलिस

कौशाम्बी में 10 नवंबर को युवती काजल की संदिग्ध मौत के मामले में उसके पिता ने ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि पुलिस ने पति को जेल भेजा, लेकिन अन्य आरोपियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 22 Nov 2024 10:42 PM
share Share

कौशाम्बी थाना क्षेत्र के भीखा गर्ग का पुरवा गांव में 10 नवंबर को युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस मामले में पिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया गया था। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने पति को जेल भेज दिया, लेकिन अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी को शिकायती पत्र देते हुए कोखराज के हसनपुर निवासी रामभवन पाल ने बताया कि उसने अपनी बेटी काजल की शादी एक साल पहले राहुल पाल निवासी भीखा गर्ग का पुरवा के साथ की थी। शादी के बाद से ही वह दहेज के लिए वह बेटी को परेशान कर रहा था। दहेज न मिलने पर 10 नवंबर को उसने बेटी की हत्या कर दी। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आोपी पति राहुल, ससुर देवराज पाल, जेठ बचई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को जेल भेज दिया, लेकिन अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। यह भी आरोप लगाया कि जेठ व ससुर इस मामले में सुलह समझौता के लिए घूम-घूमकर रिश्तेदारों से दबाव बनवा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें