Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDomestic Violence Incident in Sarai Akil Woman Reports Attack on Family
कुनबे की पिटाई में भाइयों पर मुकदमा दर्ज
Kausambi News - सरायअकिल क्षेत्र के पूरे घासीराम गांव में मोना देवी ने बताया कि उसके पति ढोलू की पिटाई की गई। ससुराल वाले रंजिश रखते हैं। मोना ने कहा कि उसके पति के साथ-साथ सास और ससुर को भी पीटा गया। पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 7 Jan 2025 01:01 AM
सरायअकिल थाना क्षेत्र के पूरे घासीराम (बसुहार) गांव की मोना देवी पुत्री राम आसरे ने बताया कि उसने करीब छह साल पहले गांव के ही ढोलू ने प्रेम विवाह कर लिया था। इसे लेकर ससुराल वाले रंजिश रखते हैं। पीड़िता की मानें तो शाम भाई फगुहार, मनोज, सुरेश व नकुल गाली-गलौज कर रहे थे। विरोध करने पर घर में घुसकर पति ढोलू की पिटाई की। बीच-बचाव करने पहुंची सास संगीता देवी, ससुर कल्लू व चचिया ससुर मिश्री लाल को भी पीटा। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि रिपोर्ट लिखकर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।