ससुराल पहुंचे युवक ने पत्नी समेत सास ससुर को पीटा
Kausambi News - चरवा थाने के हौसी मजरा काजू गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए पीटा। पति और देवर ने ससुराल जाकर महिला के सास-ससुर को भी मारा। मोनिका देवी ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने शादी के बाद...

चरवा थाने के हौसी मजरा काजू गांव में रविवार दोपहर दहेज के लिए युवक ने ससुराल पहुंचकर पत्नी को पीट दिया। बीच बचाव करने पहुंचे सास और ससुर को भी पीट दिया। घायलों ने थाने जाकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। हौसी मजरा काजू की मोनिका देवी ने बताया कि सरायअकिल कोतवाली के चंदूपुर अमारायन निवासी अमरेंद्र कुमार ने दो साल पहले प्रेमजाल में फंसा कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे कोर्ट मैरिज किया था। आरोप है कि शादी के पांच महीने के बाद से ही उसे दहेज के लिए ससुरलीजन प्रताड़ित करने लगे। वह लोग दहेज में बुलेट गाडी व सोने की जंजीर मांग करने लगे। गाड़ी व जंजीर के लिए ससुरालियों ने उसकी पिटाई कर मायके हौसी भेज दिया। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और देवर रविवार दोपहर अपनी ससुराल पहुंचे और गलौज करने लगे। विरोध करने पर तमंचे की बट से मोनिका की पिटाई शुरु कर दी। शोर सुनकर बीच बचाव करने पहुंची सास और ससुर को भी पीट दिया। इससे तीनों को काफी चोटें आई हैं। घायलों ने थाने जाकर पति समेत देवर, सास, जेठ, जेठानी के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर शिवचरन राम का कहना है कि मामले की तहरीर मिली है। घटना की छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।