Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM-SP Inspect Route Diversion Ahead of Mahashivratri Kumbh Mela

डीएम-एसपी ने रूट डायवर्जन का लिया जायजा

Kausambi News - महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की संभावना है। डीएम मधुसूदन हुल्गी और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रूट डायवर्जन स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 04:20 PM
share Share
Follow Us on
 डीएम-एसपी ने रूट डायवर्जन का लिया जायजा

महाकुम्भ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की सम्भावना को लेकर डीएम-एसपी ने रविवार को रूट डायवर्जन का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने मातहतों को जरूरी निर्देश दिया।

रविवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने महाकुम्भ के मद्देनजर रूट डायवर्जन स्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कानपुर एवं चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहनों को निकलवाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। रूट डायर्जन के कार्य में लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि महाकुम्भ प्रयागराज जाने वाले एवं वापस आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं एवं उनके वाहनों के रुकने के लिए बनाए गए आकस्मिक वाहन पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया। पार्किंग एरिया में श्रद्धालुओं के लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें