सीएमओ समेत छह अफसरों को डीएम ने दी चेतावनी
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सीएमओ और अन्य अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे दो दिन के भीतर कार्यवृत्त उपलब्ध कराएं। समीक्षा बैठक के बाद कार्यवृत्त नहीं मिलने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि...
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सीएमओ समेत छह अफसरों को चेतावनी जारी की है। समीक्षा बैठक के बाद विभागाध्यक्षों ने डीएम को कार्यवृत्त नहीं दी है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी देते हुए हिदायत दी है कि दो दिन के भीतर उनको कार्यवृत्त उपलब्ध कराई जाए। डीएम मधुसूदन हुल्गी लगातार अफसरों के साथ उनके विभाग की चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक कर रहे हैं। समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश व कार्रवाई की कार्यवृत्त दो दिन के अंदर तैयार कर विभागाध्यक्षों को डीएम कार्यालय भेजना चाहिए। बैठक खत्म होने के बाद कार्यवृत्त अधिकारी नहीं तैयार करवा रहे हैं। इसके लिए उन्हें लगातार निर्देश दिए जा रहे थे। इसके बावजूद कार्यवृत्त नहीं दी गई। इससे नाराज डीएम ने सीएमओ डॉ. संजय कुमार, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को चेतावनी जारी की है। साथ ही बताया कि का उनका कार्य निराशाजनक है। यही कारण है कि योजनाओं में विलंब हो रहा है। हिदायत दी है कि दो दिन के भीतर कार्यवृत्त भेजें, नहीं कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।