शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने स्थलीय सत्यापन
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने चायल तहसील क्षेत्र में दो आईजीआरएस शिकायतों का सत्यापन किया। उन्होंने शिकायतों का निस्तारण सही पाया और मातहतों की कार्यशैली पर संतोष व्यक्त किया। एक शिकायत में अवैध कब्जा हटवाने...
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को चायल तहसील क्षेत्र की दो आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान उन्होंने दोनो का निस्तारण सही पाया। निस्तारण सही मिलने पर मातहतों की कार्यशैली पर उन्होंने संतोष जाहिर किया है। सबसे पहले डीएम चायल तहसील क्षेत्र के जुनैदपुर गांव के शिकायर्ता रामचंद्र पुत्र रामसजीवन के पास पहुंचे। यहां पर भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत हुई थी। प्रकरण का निस्तारण नायब तहसीलदार चायल से कराया गया था। इसका निस्तारण सही पाया गया। यहां के बाद वह तहसील क्षेत्र के उमरछा गांव के शिकायतकर्ता राकेश कुमार मौर्य पुत्र श्याम लाल के निस्तारण की जांच करने पहुंचे। प्रकरण की जांच नायब तहसीलदार कराई गयी थी। उन्होने आंगनबाड़ी भूमि को चिन्हित कराते हुए शिकायतकतार्र को सात से आठ फिट का रास्ता दिया था। इस पर आवेदक संतुष्ट नहीं है, वह अधिक रास्ते की मांग कर रहा है जो सम्भव नहीं है। दोनो निस्तारण सही पाये जाने पर डीएम ने मातहतों की कार्यशैली पर संतोष जाहिर किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चायल योगेश कुमार गौड़ भी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।