Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDM Madhusudan Hulgi Takes Action Against Block Education Officers Over Poor Student Attendance

सात खंड शिक्षा अधिकारियों का डीएम ने रोका एक दिन का वेतन

Kausambi News - खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का भ्रमण तो किया गया लेकिन बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कोई ठोस पहल नहीं की जा रही थी। इस पर नाराज डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सात खंड शिक्षा अधिकारियों का एक दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 April 2025 11:34 PM
share Share
Follow Us on
सात खंड शिक्षा अधिकारियों का डीएम ने रोका एक दिन का वेतन

खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का भ्रमण तो किया जाता है पर बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने को कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। मामले में नाराज डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार शाम सात खंड शिक्षा अधिकारियों का एक दिन का वेतन व अग्रिम आदेश तक एआरए रोकने का निर्देश दिया है। शिक्षा की बुनियाद कही जाने वाली बेसिक शिक्षा में सुधार लाने के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी लगातार प्रयासरत हैं। वह स्वयं व मातहतों से परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराते हुए शैक्षिक स्तर में सुधार लाने की कवायद कर रहे हैं। इस कार्य में बेसिक शिक्षा विभाग के बीएसए समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को भी लगाया गया है। समीक्षा के दौरान डीएम के संज्ञान में आया कि खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालयों का भ्रमण तो करते हैं पर बच्चों की उपस्थिति व शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए उनके द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। इतना ही नहीं एमडीएम अटेंडेस व डिजिटल अटेंडेंस में बच्चों की वास्तविकता में हमेशा अंतर रहता है। इसके अलावा एआरपी, एसआरजी के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की दिशा में कार्रवाई नहीं हो रही है। पीटीएम एवं एसएमसी की बैठकें गुणत्तापूर्ण ढंग से नहीं हो रही है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर, सरसवां, कौशाम्बी, मूरतगंज, सिराथू, कड़ा, नेवादा का 24 अप्रैल का वेतन व अग्रिम एआरए रोक दिया है। डीएम की कार्रवाई से सम्बंधित सभी खंड शिक्षा अधिकारियों में हड़कम्प मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें