सौंपे गए कार्यों का जिम्मेदारी से करें निर्वहन
Kausambi News - डीएम मधुसूदन हुल्गी ने नीति आयोग के तहत कौशाम्बी के आकांक्षी ब्लॉकों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गर्भवती महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी इकट्ठा करें। कुछ...
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को उदयन सभागार में नीति आयोग के तहत चल रहे विकसित कौशाम्बी अभियान के अन्तर्गत आकांक्षी ब्लॉक कौशाम्बी एवं मंझनपुर की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अफसरों से कहा कि सौंपे गए कार्यों का वह जिम्मेदारी से निर्वहन करें। डीएम ने विकास खण्डों में लगाये गये नोडल अधिकारियों एवं सभी सहायक विकास अधिकारियों से गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, 07 माह से 03 वर्ष तक के बच्चों, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के बच्चों एवं कुपोषित/अति कुपोषित बच्चों के सम्बन्ध में बारीकी से जानकारी प्राप्त की। जिस पर कुछ अधिकारियों द्वारा सही जवाब न दिये जाने पर उन्होने नाराजगी जाहिर की। निर्देश दिया कि फील्ड में भ्रमण कर जनकारी प्राप्त करें कि आशा, ऑगनबाड़ी कायकत्री, एएनएम एवं आरबीएसके की टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं जैसे-गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, एएनसी चे-कप, संस्थागत प्रसव, जन्म के समय बच्चें का वजन हो रहा है या नहीं,बच्चा कुपोषित श्रेणी में है अथवा नहीं एवं आयरन फोलिक एसिड सहित अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों को किया जा रहा है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि आशा, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम एवं आरबीएसके की टीम द्वारा सैम बच्चों को चिहिन्त कर मैम/सासान्य श्रेणी में परिवर्तित करने के लिए पूरे मनोयोग से कार्य करें। आशा, ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, एएनएम एवं आरबीएसके की टीम को घर-घर जाकर सैम बच्चों को चिहिन्त कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दियें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी आरएस यादव और जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।