प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे कोचिंग सेंटर में डीएम ने क्लास
Kausambi News - महामाया राजकीय बालिका छात्रावास मंझनपुर में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग में तैयारी कर रहे छात्रों को मोटीवेशन क्लास दी। उन्होंने छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए...
महामाया राजकीय बालिका छात्रावास मंझनपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग में तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की शुक्रवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मोटीवेशन क्लास लिया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को तैयारी को लेकर अलग-अलग टिप्स दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महामाया राजकीय बालिका छात्रावास मंझनपुर में नि:शुल्क कोचिंग सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। शुक्रवार कोचिंग सेंटर पहुंचे डीएम ने अपरान्ह दो से तीन बजे तक मोटीवेशन क्लास लिया। उन्होने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें छात्रों को परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में टिप्स दिये। बताया कि किस प्रकार से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जाय कि सफलता प्राप्त हो सके। उन्होंने प्रतियोगी छात्रों को यह भी विश्वास दिलाया कि जिले में तैनात अन्य नवनियुक्त अधिकारियों को भी मोटीवेशन क्लास के लिए समय-समय पर भेजा जायेगा। उनके अनुभवों को छात्र-छात्राएं साझा करते हुए सफलता की सीढ़ी आसानी से चढ़ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।