Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीDM Madhusudan Hulgi Inspects Umarcha School for National Survey 2024

राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरछा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया और बच्चों से सवाल पूछे। निरीक्षण के दौरान अध्यापकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 23 Nov 2024 10:11 PM
share Share

डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरछा का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा को लेकर अब तक कराई गई तैयारियों का जायजा लिया। इतना ही नहीं उन्होंने बच्चों को पढ़ाते हुए सवाल भी पूंछा। निरीक्षण के दौरान उन्होने परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 परीक्षा के सम्बन्ध में की जा रहीं तैयारियों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त किया। विद्यालय में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण परीक्षा के सम्बन्ध में बच्चों को ओएमआर सीट पर परीक्षा की तैयारी अच्छे ढंग से करायी जा रही थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अध्यापकों की उपस्थिति रजिस्टर एवं परिसर की साफ-सफाई को देखा जो सही पाया गया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति ठीक पायी गई। उन्होंने बच्चों को पढ़ाकर शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक मिलने पर डीएम ने संतोष जाहिर करते हुए शिक्षा के इस स्तर को और बढ़ाने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें