डीपीआरओ को नोटिस, मांगा जवाब
Kausambi News - डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीपीआरओ ने जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का कार्यवृत्त नहीं भेजा, जिससे डीएम नाराज हैं। तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया...
डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को नोटिस जारी की है। डीपीआरओ ने भी डीएम को कार्यवृत्त नहीं भेजी है। डीपीआरओ से तीन दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। जवाब न मिलने पर कार्रवाई कराने की चेतावनी दी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल सिंह को डीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी की है। डीपीआरओ से डीएम जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की कार्यवृत्त न भेजने पर नाराज हैं। निर्देश देने के बाद भी कार्यवृत्त नहीं भेजी गई। इसकी जानकारी होते ही डीएम खफा हो गए। डीएम ने नोटिस देकर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है। चेतावनी दी गई है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।