Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीDM Enforces Safety Standards for Water Supply Projects Under Jal Jeevan Mission

उच्च जलाशय निर्माण में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर दर्ज होगी रिपोर्ट

जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं में उच्च जलाशयों के निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने पर डीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों को सुरक्षा उपकरणों के बिना काम नहीं करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीThu, 7 Nov 2024 11:20 PM
share Share

जल जीवन मिशन अन्तर्गत पेयजल योजनाओं के निर्मित किये जा रहे उच्च जलाशय के निर्माण के दौरान सुरक्षा उपकरणों, निर्धारित सुरक्षा मानकों की अनदेखी अब कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को मंहगी पड़ सकती है। डीएम ने एक्सईएन जलनिगम को सख्त हिदायत दिया है कि श्रमिक बिना किसी सुरक्षा उपकरण के कार्य करते हुए न पाये जायें। डीएम के सख्त होते ही एक्सईएन जलनिगम ने कार्यदाई संस्था के जिम्मेदारों को निर्देशित कर दिया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जिले में जलजीवन मिशन अन्तर्गत बनवाये जा रहे उच्च जलाशयों के निर्माण में सुरक्षा के सभी मानकों को पूरा कराते हुए मजदूरों से काम कराया जाय। डीएम का निर्देश मिलते ही एक्सईएन जल निगम जयपाल सिंह ने कार्यदायी फर्मों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने के कारण कोई अप्रिय घटनायें घट जाती है तो एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। एक्सईएन ने डीएम को बताया कि सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि समस्त निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं के सभी अवयवों जैसे उच्च जलाशय, पम्प हाउस, पाइप लाइन, बाउण्ड्रीवाल एवं सोलर पैनल इत्यादि के निर्माण के दौरान निर्धारित सुरक्षा मानको का पालन करना सुनिश्चित कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें