आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण का डीएम ने किया सत्यापन
Kausambi News - डीएम धुसूदन हुल्गी ने आईजीआरएस में प्राप्त तीन शिकायतों का स्थलीय सत्यापन किया। चायल तहसील के तीन शिकायतकर्ताओं की शिकायतें सही पाई गईं। वीरेन्द्र कुमार की भूमि पर जबरन निर्माण, राजाराम की भूमि की गलत...
डीएम धुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को आईजीआरएस में प्राप्त तीन शिकायतों के निस्तारण का स्थलीय सत्यापन किया। इस दौरान तीनों शिकायतों का निस्तारण सही पाये जाने पर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर किया है। डीएम सबसे पहले चायल तहसील क्षेत्र के मौली निवासी शिकायतकर्ता वीरेन्द्र कुमार पुत्र सन्त बहादुर के यहां पहुंचे। शिकायत थी कि विपक्षी भूमि पर जबरन निर्माण करा रहे हैं। इसका निस्तारण सही पाया गया। यहां के बाद वह इसी तहसील क्षेत्र के धन्नी निवासी शिकायतकर्ता राजाराम पुत्र जगलाल के यहां पहुंचे। शिकायत थी कि भूमि की पैमाइस गलत कराई गई है। इसका भी निस्तारण मौके पर सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने यहीं के शिकायतकर्ता एजाज अहमद की सैंता स्थित भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत के निस्तारण का स्थनीय सत्यापन किया। इसका भी निस्तारण सही पाया गया। तीनों शिकायतों का निस्तारण सही पाये जाने पर डीएम ने प्रसंन्नता जाहिर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।