Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDJ Operator Assaulted During Wedding Ceremony in Saini Thana Area

सैनी थाना क्षेत्र के साढ़ो का पुरवा गांव का अनीस कुमार पुत्र स्व. बुधराम डीजे संचालक है।

Kausambi News - सैनी थाना क्षेत्र के साढ़ो का पुरवा गांव में अनीस कुमार, जो एक डीजे संचालक है, ने बताया कि वह दो मार्च को एक वैवाहिक समारोह में डीजे बजाने गया था। द्वारचार के बाद डीजे बंद करने पर आयोजक रोशन ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 4 March 2025 03:57 PM
share Share
Follow Us on
 सैनी थाना क्षेत्र के साढ़ो का पुरवा गांव का अनीस कुमार पुत्र स्व. बुधराम डीजे संचालक है।

सैनी थाना क्षेत्र के साढ़ो का पुरवा गांव का अनीस कुमार पुत्र स्व. बुधराम डीजे संचालक है। उसने बताया कि दो मार्च की रात वह डीजे लेकर चिकिया (रामपुर धमावां) निवासी रोशन पुत्र भग्गू के यहां वैवाहिक समारोह में बजाने गया था। द्वारचार के बाद डीजे बंद कर दिया। इसी बात को लेकर कार्यक्रम आयोजक रोशन गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने रिश्तेदार रंजीत व उसके भाई अजय निवासी गेरिया थाना खागा जिला फतेहपुर के साथ मिलकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घायल का मेडिकल करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें