दिव्यांग सुनीता के पति सुरेश को मिलेगी पेंशन
Kausambi News - भरवारी की सुनीता देवी और उनके पति सुरेश चंद्र को उनके बेटे अनिल द्वारा परेशान करने के बाद घर मिला। एसपी बृजेश कुमार ने हस्तक्षेप किया और समझौता कराया। डीएम ने सुरेश चंद्र को पेंशन देने का आदेश दिया।...
भरवारी के गौरा रोड की सुनीता देवी को आखिरकार घर मिल ही गया। सुनीता व उसके पति सुरेश चंद्र दिव्यांग हैं। दोनों को इकलौता बेटा ही परेशान कर रहा था। एसपी के निर्देश पर सीओ ने पहुंचकर माता-पिता व बेटे में समझौता करा दिया था। वहीं डीएम ने एसडीएम व जिला समाज कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने पेंशन देने का निर्देश जारी किया है। सुनीता देवी ने सोमवार को एसपी से शिकायत की थी कि उनका बेटा अनिल कुमार उन्हें परेशान कर रहा है। सुनीता ने पुलिस को बताया था कि वह और उसके पति दोनों दिव्यांग हैं। जमीन बेचकर बेटे की शादी की थी। तभी से बेटा उन्हें प्रताड़ित कर रहा है। दोनों को घर से निकाल दिया गया था। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सीओ सिराथू को मंगलवार को भेजकर कार्रवाई कराई थी। समझौता कराने के बाद बेटे ने हाथ जोड़कर मां से गलती मानी थी। वहीं डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एसडीएम व जिला समाज कल्याण अधिकारी को संयुक्त रूप से पूरे मामले की जांच सौंपी थी। जांच के बाद डीएम को बताया गया कि सुनीता देवी को पहले से पेंशन दी जा रही है। उसके पति को पेंशन नहीं मिल रही है। डीएम ने सुरेश चंद्र को भी पेंशन देने का निर्देश दिया है। साथ ही अन्य सुविधाएं भी देने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।