सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 72 शिकायतें, मौके पर आठ निस्तारित
Kausambi News - सोमवार को जिले की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शिकायतों को सुना और अधिकारियों को समय पर निस्तारण का निर्देश दिया। सिराथू में 47 शिकायतें मिलीं,...
सोमवार को जिले की तीनों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सिराथू में जनशिकायतों को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने एक लेखपाल के अनुपस्थित रहने तो दूसरे की लापरवाही पर विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश एसडीएम सिराथू को दिया। तहसील दिवस में सबसे पहले डीएम ने धारा-24, 116 एवं अन्य मुकदमों से सम्बन्धित फाइलों को देखा। उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, कानून-गो एवं नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि मुकदमें से सम्बन्धित फाइलों को अनुचित ढंग से लम्बित न रखा जाय एवं ससमय निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सिराथू सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 47 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से पांच शिकायतों का निस्तारण डीएम ने मौके पर ही कर दिया। इस मौके अलीपुर जीता के लेखपाल नरेन्द्र कुमार के अनुपस्थित रहने पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश एसडीएम सिराथू को दिये। पूर्व में आयोजित समाधान दिवस में ग्राम चकसैनी में अवैध कब्जा हटवाने की शिकायत हुई थी। मामले में थुलगुला क्षेत्र के लेखपाल मुकेश पटेल द्वारा उक्त आराजी की पैमाइश तो की गई थी लेकिन अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया था। तहसील दिवस में पुन: उसी स्थान पर अवैध कब्जे के अतिक्रमण को नहीं हटवाये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर उन्होने कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुए लेखपाल मुकेश पटेल को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश उप जिलाधिकारी को देते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर साढ़ो निवासी शिकायतकर्ता कमला देवी निवासिनी ने आरोप लगाया कि परिवार के ही कुछ सदस्यों द्वारा जबरन मारपीट एवं गाली गालौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रहीं है। इस पर उन्होने एसएचओ सैनी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इसी तरह तहसील मंझनपुर में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई। एसडीएम अर्जेंद्र सिंह ने दो का मौके पर निस्तार कर दिया। चायल में कुल सात शिकायतें प्राप्त हुईं। एसडीएम आकाश सिंह ने एक का मौके पर निस्तारण करते हुए बाकी के लिए मातहतों को निर्देशित किया। जिला स्थरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय कुमार एवं उप जिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।