Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDistrict Road Safety Committee Meeting Strict Vehicle Fitness Regulations Ahead of Maha Kumbh

बिना फिटनेस न चलें वाहन, सड़कों के गड्ढों को दो दिन में ठीक कराएं

Kausambi News - एडीएम अरुण कुमार गोंड ने महाकुम्भ के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि बिना फिटनेस के वाहन चलाने की अनुमति नहीं होगी। सड़कों के गड्ढों को दो दिन में ठीक करने का निर्देश दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 4 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on

एडीएम अरुण कुमार गोंड ने शनिवार को कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में महाकुम्भ को लेकर जिला सड़क सुरक्षा समिति के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी दशा में बगैर फिटनेस के वाहन सड़कों पर नहीं चलेंगे। वहीं सड़कों पर हुए गड्ढों को दो दिन के भीतर ठीक करने का निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिया। उन्होंने एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल को निर्देशित किया कि जहां-जहां पर भी डायवर्जन किया गया है, वहां पर रिफलेक्टर, साइनेज बोर्ड अवश्य लगवाएं। जनपदीय रोड सेफ्टी एक्शन प्लॉन तैयार करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई करें। रामवनगमन मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य में लगे वाहनों पर कोहरे के दृष्टिगत रेडियम एवं रिफलेक्टर्स अवश्य लगवएं, जिससे सामने से आने वाले लोगों को उसके बारे में पता चल सके और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। एक्सईएन लोक निर्माण विभाग को सड़कों में गड्ढे चिह्नित कर दो दिन के भीतर ठीक कराने का निर्देश दिया। बैठक में एआरटीओ तारकेश्वर मल्ल, एक्सईएन पीडब्ल्यूडीर हरवंश सिंह, सभी एडीएम व सीओ के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें