Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीDistrict Panchayat Raj Department Issues New Sanitation Guidelines Amid Rising Viral Fever Deaths

अब ग्राम पंचायतों में रोस्टर के हिसाब से होगी सफाई

वायरल फीवर और बुखार से हो रही मौतों के मद्देनजर जिला पंचायत राज विभाग ने नए सफाई निर्देश जारी किए हैं। अब ग्राम पंचायतों और राजस्व गांवों में रोस्टर के अनुसार सफाई होगी। लापरवाही पर सफाई कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 8 Nov 2024 10:34 PM
share Share

वायरल फीवर व बुखार से लगातार हो रही मौतों को लेकर आखिरकार जिला पंचायत राज विभाग नींद से जाग गया। डीपीआरओ ने डीएम के शिकंजा कसते ही साफ सफाई के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अब ग्राम पंचायत व राजस्व गांवों में रोस्टर के हिसाब से सफाई कराई जाएगी, इसके लिए कडे़ निर्देश जारी किए गए हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों व राजस्व गांवों में अब रोस्टर के हिसाब से सफाई कराई जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी एके सिंह ने शुक्रवार को निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब सभी सार्वजनिक स्थलों, गली, मोहल्लों की सफाई रोस्टर के हिसाब से होगी। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो संबंधित सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। डीपीआरओ ने सभी बीडीओ व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द ग्राम पंचायत व राजस्व गांवों में सफाई के लिए रोस्टर बनाकर कार्यालय में उपलब्ध कराएं। चेतावनी दी गई है कि रोस्टर के ही हिसाब से सफाई होगी। यदि सफाई कर्मचारी रोस्टर के हिसाब से सफाई नहीं करेंगे और अनुपस्थित मिलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें