Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsDistrict Level Advisory Committee Meeting Focus on Loan Disbursement and Coordination

सीडीओ ने ली जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

Kausambi News - मुख्य विकास अधिकारी ने सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलआरसी) की बैठक की। उन्होंने बैंको की ऋण जमानुपात को भारतीय रिजर्व बैंक के मानक के अनुरूप रखने पर जोर दिया। साथ ही, बैंकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 7 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
सीडीओ ने ली जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक

मुख्य विकास अधिकारी ने सोमवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलआरसी) की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किये। इस दौरान उन्होंने बैंको की कुल जमा धनराशि का ऋण जमानुपात भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित मानक से कम न होने पाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन बैंको द्वारा ऋणों के जो भी आवेदन निरस्त किये जा रहें हैं उन पर पुन: विचार किया जाय। उस आवेदनकर्ता को बुलाकर जो भी कमियां हो उसे दूर कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने उद्यान, मत्स्य, खादी ग्रामोद्योग एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं भी जाकर बैंको में बातचीत करें एवं लाभार्थियों को अपने साथ ले जाकर अधूरी कमियों को आपसी समन्वय बनाकर दूर कराते हुए उन्हें लाभान्वित करायें। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करें, कोई आवेदन लम्बित न रहने पाये। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक रवीकान्त मौर्य सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें